ठंड की दस्तक, आसमान में छाई कोहरे की चादर

  • अगले दो दिनों तक जारी रहेगा कोहरे का असर, न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना
  • समस्तीपुर: मौसम ने पूरी तरह से ठंड की ओर करवट ले ली है. सर्दी के साथ ही कोहरे का असर भी दिखने लगा है. शनिवार को जिला मुख्यालय व आसपास के इलाके में दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. अहले सुबह आसमान में छाए धुंध ने धूप का रास्ता रोक रखा था. सड़कों पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम था. हलांकि, दिन चढ़ने के साथ ही सूर्यदेव के दर्शन हुए और लोगों को राहत मिली. मौसम विज्ञानी के अनुसार नवम्बर के अंत तक यह सिलसिला तेजी से आगे बढ़ेगा और दिसंबर से चरम पर पहुंच जाएगा. स्थानीय डा. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जिले में अधिकतम तापमान 26.02 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.0 दर्ज की गई. मौसम विज्ञानी ने बताया कि वायुमंडलीय स्थिरता के कारण बनने वाले विकरणीय कोहरे व पछुआ हवाओं के प्रभाव से पश्चिमी दिशा से आने वाले संवहनी कोहरे के संयुक्त प्रभाव से शुक्रवार सुबह दृश्यता कम थी. जिला मुख्यालय व आसपास के इलाके में अगले दो दिनों तक कोहरे का असर जारी रहेगा. उसके बाद कोहरे में कमी आएगी. अगले तीन चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस गिरावट आ सकती है. मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top