
समस्तीपुर: जिले के खानपुर थानाक्षेत्र के मघुटोल गांव में रिश्ते को कलंकित करने वाली एक घटना सामने आयी है, जहां एक नशेड़ी युवक ने अपने 70 वर्षीय पिता को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान कुसो राम के रूप में हुई है, जो गांव में मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते थे. उनके दो पत्नियां हैं और वह अपनी पहली पत्नी सुदामा देवी के पुत्र अशोक राम के साथ रहते थे. घटना के बारे में बताया गया है कि सोमवार रात कुसो राम के दूसरी पत्नी का पुत्र राजू नशे की हालत में घर आया और दरवाजे पर सो रहे अपने पिता को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बाद में इलाज के दौरान कुसो राम की मौत हो गई. इघर, इस घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है और लोगों में आक्रोश है.