
समस्तीपुर: हिंदू परिषद व बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं की एक संयुक्त बैठक ताजपुर रोड स्थित सेवा प्रकल्प जिला कार्यालय में रविवार को हुई. इसमें आगामी 6 दिसंबर को आयोजित शौर्य जागरण यात्रा को सफल बनाने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. विहिप के जिला अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि युवा पीढ़ी को अपने गौरव से परिचित कराने, सनातनी संस्कारों को जगाने के उद्देश्य से आगामी छह दिसंबर काे विहिप और बजरंग दल के द्वारा संयुक्त रुप से जिला मुख्यालय व प्रखंडों में शौर्य जागरण यात्रा निकाली जाएगी. छह दिसंबर को जिले के 14 अलग अलग प्रखंडों से शौर्य यात्रा भ्रमण करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे. इसके उपरांत जिला मुख्यालय में आमसभा का अयोजन किया जाएगा. इसमें सनातन धर्म के समक्ष व्याप्त संकट एवं चुनौतियों पर परिचर्चा होगी. शौर्य यात्रा को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई है. उन्होंने कहा कि शौर्य यात्रा का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित कर अजेय शक्ति का निर्माण करना है. जिस प्रकार विरोधी शक्तियां योजनाबद्ध तरीके से सनातन धर्म पर आघात करने के लिए हथकंडे अपना रही है. इनसे परिवार को बचाने के लिए और हिंदुत्व की अलख जगाने के लिए धर्म यात्राएं, धार्मिक उद्घोष और शौर्य यात्राएं की जाएगी. मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक नीतिश कुमार, आलोक सिंह राठौर, वीरेंद्र फर्नांडीस, रिकेश, संजय कुमार साह, अनिल कुमार ठाकुर, हिमांशु कुमार, मिथिलेश कुमार, अजय कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.